self motivation motivational shayari in hindi on success

 दोस्तों अगर आप भी दिमोटिवेट हो चुके हैं आप सब लोग मोटिवेट होना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आप सभी के लिए काफी ज्यादा खास होने वाला है 



हेलो दोस्तो कैसे है आप सभी लोग उम्मीद करता हूं आप सभी लोग खारियात से होंगे आज के इस आर्टिकल में हम आप के लिए लेकर आए गई अपने बेहतरीन कंटेंट में से    self motivation motivational shayari in hindi on success जो कि आप को काफी ज्यादा पसंद आएगी तो आप इस आर्टिकल को एक बार जरूर पड़े तो आप को को इमेज अच्छी लगे उसको डाउनलोड कर ले और उसको अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे और सोशल पे अपलोड करें और हमें टैग जरूर करे आप की मेहरबानी होगी





जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब हैं
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब हैं




वजह से तो डूबता हे हर कोई,
बेवजह डूबो तो कुछ बात बने.





बनना है तो नमक की तरह बनो जो
सबके साथ घुल मिल जाता है.




सच्चे इंसान को झूठे इंसान से
अक्सर ज्यादा सफाई देनी पड़ती है.




अगर चाहते हो कि भगवान् मिले,
तो ऐसे कर्म करो जिससे दुआ मिले



Motivational quotes in hindi






रूठती हमेशा खुशियाँ ही है,
दुखों के कहाँ इतने नखरे होते हैं.






किसी के पैरों में गिरकर कामयाबी पाने से बेहतर है,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो।





जीवन में कभी किसी को कसूरवार न बनायें,
अच्छे लोग खुशियाँ लाते हैं और बुरे लोग तजुर्बा.




बादशाह तो वक़्त होता है,
इंसान तो बस यूँ ही गुरुर करता है!!




अगर आप कुछ सोच सकते हैं,
तो यकीन मानिए आप उसे कर भी सकते हैं।




अगर हम ठान लें, तो
कुछ भी करना असंभव नहीं है।





अपनी परेशानियों की वजह दूसरों को मानने से
आपकी परेशानियां कभी कम नहीं हो सकती हैं.




जब कदम थक जाते हैं, तो हौसला साथ देता है,
जब सब मुँह फेर लेते हैं, तो खुदा साथ देता है।




आदमी को अमीर नहीं होना चाहिए,
उसका ज़मीर होना चाहिए.


Motivational status in hindi





तजुर्बो ने शेरों को खामशि रहना सिखाया है 
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता ।




आपका घर जैसा भी है वैसा घर होना भी
 बहुत सारे बेघर लोगों का सपना है ।




आप जितना कम बोलेंगे लोग आपको
 उतना ही ज्यादा सुनना चाहेंगे 




दौलत तो विरासत में मिलती है लेकिन 
पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है 




मेहनत का फल और समस्या का हल
देर से ही सही पर मिलता जरूर है ।




बेइज्जती का बदला लडाई करके नहीं शांति 
से कामयाब होकर लिया जाता है ।


Motivational shayari in hindi





जिसे एक रूपए की कीमत पता हो वो कभी 
करोड़ों मिलने पर घमंड़ नहीं




मौज लो , और रोज लो
 ना मिले तो खोज लो ।




किसी भी अवस्था में सबसे पहले भोजन
 अपनी मां को करवाना चाहिए




जिद्दी बनना सीखो कियुकि कोई भी इंसान
 एक रात में सफल नहीं होता ।


Motivational shayari for whatsaap




कभी खुद से नही हारा तो ये दुनिया
 क्या खाफ़ हराएगी ।




ज़िन्दगी में इतने काबिल बन जाओ कि 
जहां चाहते हो वही रिश्ता हो जाए ।




किसी को लात मारने से पहले हम खुद कहां 
खड़े है उसका पता होना चाहिए ।




आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ , लोग वही 
बोलेंगे जिससे आपका मनोबल कम होगा ।



अगर आप सभी को ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसको अपने दोस्तो के साथ फेसबुक वॉट्साप इंस्टाग्राम पे जरूर शेर करे और ऐसे ही शायरी पड़ने के लिए हमें फॉलो करे


Post a Comment

0 Comments