life shayari in hindi
हम वक्त को, रोक लेंगे तुम्हारे लिए..
तुम बेवक्त, मिलना तो शुरू करो!!!
सुकून बस उन्हें देख के ही मिलता है ..
और वो है की रोज मिलते ही नहीं .
कुछ लोगों की फितरत किराए के मकान के जैसी होती है
कितना भी सजाओ अपने नही होते
चुप थे तो चल रही थी ज़िँदगी लाज़वाब,
ख़ामोशियाँ बोलने लगीं.. तो बवाल हो गया
Inspirational quotes about life
हमारी पसंद अपनी, निगाह से न तोलिये..
यह दिल के मामले हैं, इनमें न बोलिये!
तुम ज़िन्दगी की छोड़ो अपनी बात करो,
उस से कहीं ज्यादा तुमने सताया है मुझे..
नींद बिस्तर से हासिल नहीं होती साहब।
दिल में सुकून चाहिए इसे पाने के लिए।
कितना और बदलूँ खुद को, जीने के लिए ऐ ज़िंदगी…
थोड़ा सा तो, मुझको मुझमें रहने दे!!!
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है आज इस ज़माने में,
नहीं तो गिरता हुआ एक-एक आँसू पूरी किताब है…!!
जानबूझकर जो पीया हमने
उस जहर का नाम इश्क है
जिसके हिस्से में रात आई है
यक़ीनन उसके हिस्से में चांद भी होगा..
क़ाबिल-ऐ-तारीफ़ है,,,आपकी हर अदा,,!
वो आपका ना,ना कहना,,,
और फ़िर,,, मेरी बांहों में चले आना,,,,,!!
सिखा न सकी , जो उम्र भर तमाम किताबें मुझे ,…
करीब से कुछ चेहरे पढ़े , और न जाने कितने सबक सीख लिए ,…
शौक से निकालिए हम में नुक़्स हुजूर..!
आप नहीं होंगे तो हमें तराशेगा कौन..!!
वक़्त क्या है उनसे पूछिए …
जो रोज़ बची तनख़्वाह गिनते हैं….!!
Happy life quotes
बचपन से निकल गया मैं अब
समझ लेना मोहब्बत मेरी आखरी शरारत थी
ख्वाहिशों के बोझ में तू क्या क्या रहा है
इतना तो जीना भी नहीं जितना तू मर रहा है
वक़्त किसी का नहीं……
बाजार में उन नोटों को भी बिकते देखा…
जो कभी पूरा बाजार खरीदने की ताकत रखते थे. . .!!!
” इन्सान ” इस एक कारण से अकेला हो जाता है,
” अपनो” को छोडने की सलाह ” गैरों” से लेता है
“अवसर” और “सूर्योदय” में एक ही समानता है,
देर करने वाले, इन्हें हमेशा खो देते हैं।
जिंदगी में जब भी आप टूटने लगे तो सबर रखना
क्योकि निखरता वही है जो बिखरता है
मजबूत होने का मजा ही तब है
जब सार दुनिया कमजोर करने पर तुली हो
छोटी सी जिंदगी है किस किस को खुश करें साहब
जलाते हैं चिराग तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं
जिस दिन आप अपनी हंसी के मालिक बन जाओगे
उस दिन आपको कोई रुला नहीं सकता
उम्मीद मत छोड़ना कल का दिन आज से बेहतर होगा
किसी ने चूम के आँखों को ये दुआ दी थी
ज़मीन तेरी ख़ुदा मोतियों से नम कर दे
सिर्फ सुनो मत सुना भी दो,
कोई हद पार करे तो उड़ा भी दो
जिंदगी में ख़ुशी चाहते हो तो
सपनो से ज्यादा अपनों की कदर करो
जिम्मेदारियां जब कन्धों पर पड़ती हैं
तब अक्सर बचपन याद आ जाता है
झुकने से अगर रिश्ता गहरा हो तो झुक जाओ
पर हर बार अगर आपको ही झुकना पड़े तो रुक जाओ
उम्र बिना रुके सफर कर रही है
और हम ख्वाहिशें लेकर वहीं खड़े हैं
भरोसा तोड़ने वाले के लिए बस यही एक सज़ा काफ़ी है
उसको ज़िन्दगी भर के लिए ख़ामोशी तोहफ़ेे में दे दी जाए..
छत टपकती है उसके कच्चे मकान की …..
वो किसान फिर भी बारिश की दुवा करता है ..
उलझे हुए हैं अपनी उलझनों मे आज कल…
आप ये न समझना के अब वो लगाव नहीं रहा…
सुबह सुबह उठना पड़ता है कमाने के लिए,
आराम कमाने निकलता है आराम छोड़कर।
एक एक कर इतनी कमियां निकाली लोगों ने मुझमें,
की अब बस “खुबियां” ही रह गयी हैं मुझमें..
इरादा कतल का था तो मेरा सिर कलम कर देते ,
क्यों इश्क़ में डाल कर तूने मेरी हर साँस पर मौत लिख दी।
तेरी नाराजगी जायज है
मैं खुद भी खुद से खुश नहीं हूँ आजकल
जिंदगी ये तेरी खरोंचे हैं मुझ पर या
फिर तू मुझे तराशने की कोशिश में है
कसूर तो बहुत किये जिंदगी में
पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे हम
फर्क बहुत होता है किसी के साथ रहने में
और किसी के साथ होने में
कोई मुट्ठीभर.. बीज बिखेर दो, दिलों की जमीन पर…भी
बारिश का.. मौसम आ रहा है, शायद.. कुछ अपनापन.. पनप जाए.!!
हँसते रहिये मुस्कुराते रहिये,ये चेहरे पर उदासी कैसी..
जो पसंद आये उसे छीन लो, जमाने की ऐसी की तैसी
भीगी मिट्टी की महक प्यास बढ़ा देती है,
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है…
अब बुझा दो ये सिसकते हुए यादों के चराग,
इनसे कब हिज्र की रातों में उजाला होगा।
सफलता की ऊंचाई पर हो तो धीरज रखना…
पक्षी भी जानते हैं कि आकाश में बैठने की जगह नहीं होती…
ये मत सोचना कि तुम्हारे बिना मर जायेंगे हम,
वो लोग भी जी रहे हैं जिन्हें छोड़ा था मैंने तुम्हारी खातिर.
शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए.
इश्क की उम्र नहीं होती, ना ही दौर और होता है…!!
इश्क तो इश्क है जो होता है बे हिसाब होता है…!!
बचपन में भरी दुपहरी में नाप आते थे पूरा मोहल्ला,
जब से डिग्रियां समझ मे आयी पांव जलने लगे…
हम लोग भी कितने अजीब हैं….!
निशानियाँ महफ़ूज़ रखते हैं, और लोगों को खो देते हैं…!!
और कब तक खेलेगा तू मुझसे मेरे खुदा………..
अब तो अपना खिलौना बदल ले, या मैं खुदा बदल दूं.
अब मुझे डूबने का कोई खौफ नही
नाव भी तेरी, दरिया भी तेरा, लहरें भी तेरी और हम भी तेरे..!!
इश्क करना है तो…रात की तरह करो
जिसे चांद भी कुबूल और उसके दाग भी कुबूल..
उन्हें देखा फिर से दर्द उठा…
पर उन्हें देखे बगैर रहा भी नहीं ज़ाता…
ऐसा क्यूं करती है तू ऐ ज़िदंगी…
क्या तुम्हे हमसे ख़ेले बगैर रहा नहीं जाता…!
काश मेरे “लफ़्ज़”…उसके “दिल” पर…ऐसा “असर” करें…..
वो मेरे “करीब” आ कर कहें…चलो “जी” भर के…”इश्क” करें
जरा सी उदासी देखे और वो कायनात पलट दे…
ऐसा भी एक यार होना चाहिये
अब मौत से कहो कि हमसे नाराज़गी ख़त्म करले…
वो बहुत बदल गया है जिस के लिए हम जिया करते थे ..
वो आज भी दरवाजे से छुपकर देखती है रोज मुझे,
ये गांव का इश्क है जनाब शहर की नौटंकियां नहीं…!
बिखरने के बहाने तो बहुत मिल जाएंगे … आओ हम जुड़ने का अवसर खोजे..
ज़ब हम रिश्तों के लिए वक़्त नहीं निकालते, तो वक़्त हमारे बीच से रिश्ता को निकाल देता है.
ज़ब इस धरती का अंतिम पेड़ काटा जाएगा.. और संसार की अंतिम नदी भी जहरीली हो जाएगी तब शायद हम समझ पाएंगे की हम पैसों को खा नहीं सकते.
बस दिलो को जीतने का मकसद रखो.. दुनियां जीत कर तो सिकंदर भी खाली हाथ गया.
मैन इंसानियत मे बस्ता हूं, और लोग मुझे मज़हबो मे ढूंढ़ते है.
मंदिर मस्जिद गुरुद्वारों मे क्या खोजते हो, मैं तो वहाँ भी हूं जहाँ तुम गुनाह करते हो..
एक उम्र के बाद बीते उम्र की बातें, उम्र भर याद आती है. बस अफ़सोस यही रह जाता है की वो उम्र वापिस … उम्र भर नहीं आती.
जिंदगी का सारा झगड़ा ही ख्वाहिशो का है… यकीन नहीं होता तो कुछ देर के लिए मन से वो सब भुला कर देखो जो तुम पाना चाहते हो भूल जाओ उन्हें जिसका तुम्हे मोह है… भूल जाओ सभी चिंताओं को. फिर देखना सुकून की अनुभूति.
तो.. नेकियाँ करके दरिया मे जो डाली है,, एक दिन वहीं तूफान मे किश्तियाँ बन कर आएंगी.
रिश्तों का क्षेत्रफ़ल भी कितना अजीब है लोग लम्बाई चौड़ाई तो नापते है पर गहराई तो कोई देखता ही नहीं.
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत कारो. क्योंकि बुराइयां तुममें भी होती है. और जुबान दूसरों के पास भी है.
तलवार चाकू से लगे घाव तो कुछ समय बाद ठीक हो जाते है, लेकिन जुबान एक ऐसे धनुष की तरह है जिससे निकले कठोर शब्दों के बाण मन को इस कदर घायल कर देते है की जिंदगी भर उसके घाव नहीं भरते.
Life status shayari
गुस्सा कितना भी आए – जुबान को कभी बेलगाम मत छोड़ना, रिश्ते और जिंदगी तबाह हो जाती है.
बेहतर होगा जुबान को लगाम लगा कर और शब्दों को मर्यादा से बांध कर रखा जाए.
जुबान भगवान ने दी है ताकी अपने विचारों और भावों, को भाषा के माध्यम से बोल कर व्यक्त कर सको , अच्छे शब्द बोल कर किसी को खुश कर सको,और…. प्रेरणादायक विचार बोल कर किसी को प्रेरित कर सको.
इंसानि फितरत की एक कड़वी सच्ची है…
लोग किसी के बारे मे अच्छा सुनने पर शक करते है. और बुरा सुनने पर तुरंत यकीन कर लेते है.
यह तो वहीं बात हो गई ज़ब तक मै महफिल मे किसी की तारीफे करता रहा तो सब मौन थे, लेकिन थोड़ी सि बुराई क्या शुरू की गूंगे भी बोल उठे.
किसी को बुरा दिखाने मे लोग कोई कसर नहीं छोड़ते जबकि वो ऐसा करके खुद बुरे बन जाते है.
जुबान लम्बी तभी होती है, ज़ब अक्ल छोटी हो जाती है. इंसान जुबान के पर्दे के पीछे ही छुपा होता है अगर उसे जानना है…. तो उसे बोलने दीजिये.
कुछ लोग इतने गरीब होते है की उनके पास सिर्फ धन के इलावा और कुछ होता ही नहीं.
जो इंसान के अंदर झलके, वो स्वाभिमान है और जो बाहर झलके वो अभिमान है.
कितनी अजीब फ़ितरत है इंसान की,
ज़ब हम गलत होते है तब हम चाहते है की समझौता हो जाए… और ज़ब कोई दूसरा गलत हो तब हम कहते है की इंसाफ हो.
Waaaah रे इंसान
गुस्सा अकेला आता है, मगर हमसे हमारी अच्छाइयां लेजाता है. सब्र भी अकेला आता है मगर सारी अच्छाइयां देकर जाता है.
मोतियों की तो आदत है बिखर जाने की, ये तो बस धागे की ज़िद्द है सबको पिरोकर रखने की.
आप भी परिवार मे एक ऐसे धागे की भूमिका निभाओ जिसमे सभी मोतियों की तरह एक साथ जुड़े रहे.
कितने चालाक है मेरे अपने भी भी तोहफ़े मे घड़ी तो दी मगर वक़्त कभी नहीं दिया.
जीवन मैं एक बार जो फैसला कर लो तो फिर पीछे मुड़कर मत देखना क्योंकि पलट कर देखने वाले इतिहास नहीं बनाते।
कुछ अजीब सा रिश्ता है उसके और मेरे दरमियां, ना नफरत की वजह मिल रही है, ना मोहब्बत का सिला.
नर्म लफ़्ज़ों से भी लग जाती है चोटें अक्सर, रिश्ते निभाना बड़ा नाज़ुक सा हुनर होता है…
चेहरे “अजनबी” हो जाये तो कोई बात नही, लेकिन रवैये “अजनबी” हो जाये तो बडी “तकलीफ” देते हैं !
आत्महत्या कर ली गिरगिट ने सुसाइड नोट छोडकर……अब इंसान से ज्यादा मैं रंग नहीं बदल सकता।
दुआ दिल से मांगी जाती है जुबान से नहीं…
दुआ कबूल तो उसकी भी होती है जिसकी जुबान नहीं होती.
शतरंज मे बजीर और जिंदगी मे जमीर मर जाए तो खेल खत्म समझो.
रिश्तों से ज़ब मन भरने लगता है तो सब बातें और इलज़ाम जमा करने लगता है.
ताकी इसी को बुनियाद बना कर रिश्ता तोड़ कर जा सकें.
और खुद को ये तसल्ली दे सकें की उसने जो किया ठीक किया.
कुछ खामोशियाँ जाहिर करती है की ये बहुत कुछ सह चुके है. कुछ लोग भरोसे के लिए रोते है.. कुछ लोग भरोसा करके रोते है.
कोई दिल से चाहने वाला ग़र मिल जाए तो उस संभाल कर रखना. क्योंकि परवाह करने वाले बार बार नहीं मिला करते.
सच्चे रिश्तों की खूबसूरती एक दूसरे की गलतियों को सहन करने से है.
अगर बिना कमियों का. इंसान खोजने निकलोगे तो सारी उम्र तन्हा रह जाओगे.
जिंदगी की रफ़्तार कुछ यूँ बनाए रखो की दुश्मन भले ही आगे निकल जाए पर दोस्त पीछे ना रहे. याद एक ऐसा परिंदा है जो बिना इज़ाज़त के उड़ान भरता है.
कभी कभी हम ऐसे इंसान को बड़ी शिद्द्त से याद कर रहे होते है जिसके सामने
हमारी हैसियत महज़ फिज़ूल खर्च के इलावा और कुछ नहीं.
किसी ने फकीर से पूछा की दुनियां मे सब दुःखी क्यों है,
फकीर ने कहा – खुशियाँ तो सबकी झोली मे है,लेकिन एक ख़ुशी दूसरे गम बन जाती है.
आग का तो नाम बदनाम है जलते तो यहां लोग एक दूसरे से है.
उसूल और मान्यताएं अलग नहीं होते, तो दुनियां में ना कोई आस्तिक होते ना कोई नास्तिक होते I हर कोई वास्तविक होते I
खुद के ख्वाबों का कत्ल कर दिया, किसी और की पूरी करने के लिए I
लफ्ज किसी और के अब असर नहीं करते हम पर, अपने ही अल्फाजों में कैद हो गए इस कदर I
डर लगता है इस ज़माने से की किस बात पर सौदा कर ले I
जो रोज मिलते है वो जानते नहीं, और जो जानते है वो रोज मिलते नहीं I
काम करने की आदत ही आपको सफल बना सकती है I
ज़िंदगी में थोड़े पागलपन सपने पूरे करने के लिए बहुत जरुरी है I
बुरे इंसान ज़िंदगी में अक्सर अच्छा तजुर्बा दे कर जाते है I
ज़िंदगी को सुलझाते - सुलझाते, मैं खुद उलझ गया I
चंद लम्हें अपने और अपनों के साथ गुजार ले, क्या पता फिर मौका मिले या ना मिले I
गलतियों का मकसद बिगड़ना नहीं सुधारना होता है, ये जिंदगी का मायने ज़िंदगी के तजुर्बे सिखलाती है I
ज़िंदगी में कामयाबी लकीरों से नहीं, माथे के पसीने से मिलती है I
जो पैसे से भी हासिल ना हो सके, कुछ ऐसा शौख रखता हूँ, ज़िंदगी के हर उलझों के लिए आपने आप को तैयार रखता हूँ I
मेहनत करते रहो, ज़िंदगी आज नहीं तो कल मौका तुझे भी देगी I
तुम्हारी आज की ख़ामोशी, कल शोर मचाएगी I
कुछ करने की शुरुआत ज़िंदगी में, सपने देखने से ही शुरू होती है।
ज़िंदगी जबरदस्त हैं इससे बेपनाह प्यार करो,
हर दुःख के बाद सुख का इंतजार करो,
वो दिन भी जरुर आएगा,
जिसका बेसब्री से इंतज़ार हैं,
ऊपर वाले पर भरोसा और सही वक़्त का इंतज़ार करो।
छोटी सी जिंदगी है अरमान बहुत है,
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत है,
दिल का दर्द सुनाए तो किसको,
जो दिल के करीब है,
वो अनजान बहुत है।
Sad shayari in hindi for life
जिंदगी के रथ में लगाम बहुत है,
अपनों के अपनों पर इल्जाम बहुत हैं,
शिकायतों का दौर देखता हूँ तो थम सा जाता हूँ,
लगता है उम्र कम है और इम्तिहान बहुत है।
यहाँ सब कुछ बिकता है दोस्तों,
रहना जरा संभाल के,
बेचने वाले हवा भी बेच देते है,
गुब्बारों में डाल के।
ज़िंदगी की किताब में इतनी ग़लतियाँ ना करो,
की पेंसिल से पहले रबड़ खत्म हो जाए,
और तौबा करने से पहले ज़िंदगी खत्म हो जाए।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
लम्हे हैं चलो हँसकर बिता दें,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।
ज़िंदगी में सारा झगड़ा ही ख्वाहिशों का है,
ना तो किसी को गम चाहिए
और ना ही किसी को कम चाहिए।
Life is short quotes
उम्र छोटी है तो क्या,
ज़िंदगी का हर एक मंज़र देखा है,
फरेबी मुस्कुराहटें देखी हैं,
बगल में खंजर भी देखा है।
ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू है,
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल है,
अगर ज़िंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवाहै ।
लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदलता हुआ वक्त,
जिंदगी बदल देगा।
लम्हों की खुली किताब हैं ज़िंदगी,
ख्यालों और सांसों का हिसाब हैं ज़िंदगी,
कुछ ज़रूरतें पूरी, कुछ ख्वाहिशें अधूरी,
इन्ही सवालों के जवाब हैं ज़िंदगी।
न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,
इंसान खामोश है
और ऑनलाइन कितना शोर है।
क्या बेचकर हम खरीदे फुर्सत ए जिंदगी,
सब कुछ तो गिरवी पड़ा है,
ज़िम्मेदारी के बाजार में।
हौसले जिंदगी के देखते हैं,
चलिए कुछ रोज जी के देखते हैं,
नींद पिछली सदी की जख्मी है,
ख़्वाब अगली सदी के देखते हैं।
जिंदगी की सबसे बड़ी हार,
किसी की आँखो में आँसू आपकी वजह से
और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत,
किसी की आँखो में आँसू आपके लिए।
Life is beautiful quotes
हजारों ख़ुशियाँ कम है,
एक गम भुलाने के लिए,
एक गम ही काफी है,
जिंदगी भर रुलाने के लिए।
किसी की मजबूरी का मजाक ना बनाओ यारों,
ज़िन्दगी कभी मौका देती है,
तो कभी धोखा भी देती है।
क्या लिखूँ अपनी जिंदगी के बारे में,
वो लोग ही बिछड़ गए,
जो जिंदगी हुआ करते थे।
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
जिंदगी हर पल उदास नहीं होती,
खुदा पर यकीन रखना मेरे दोस्त,
कभी-कभी वह भी मिल जाता है,
जिसकी आस नहीं होती।
बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,
जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,
कभी उस तराजू पर बैठ कर
खुद को तौल के देखना।
मुस्कुराओ क्या गम है,
जिंदगी में टेंशन किसको कम है,
अच्छा या बुरा तो केवल भ्रम है,
जिंदगी का नाम ही.. कभी खुशी कभी गम है!!
इश्क़ सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क़ नहीं किया तो करके देखो,
ज़ालिम हर दर्द सहना सीखा देता है!
कल के नौसखिए..सिकंदर हो गए
हल्की हवा के झोंके..बवंडर हो गए!
मै लड़ता रहा..उसूलों की पतवार थामें
मै कतरा ही रहा..लोग समन्दर हो गए.
वक़्त तो अब लफ़्ज़ों में दिया जाता है,
रूबरू तो महज दिखावा किया जाता है।
हमें न मोहब्बत मिली न प्यार मिला,
हम को जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गई तमाशा ज़िन्दगी,
हर कोई अपने मकसद का तलबगार मिला!
हमने तो जिंदगी की बहुत सी खुशियों को बर्बाद किया है,
तब हमने दर्द में मुस्कुराने का हुनर आबाद किया है।
लब खामोश है दिल भी उदास है,
मुद्दतों से जैसे जिंदगी लापता हो।
ये सोच कर अपनी हर हँसी बाट दी मेने
कि किसी ख़ुशी पर मेरा भी नाम हो जाए:
मुख़्तसर सा सफर है मेरा कोन जाने कब
मेरे इस सफर की आखरी शाम हो जाए
खूबसूरती को कभी किसी चेहरे में मत ढूंढना,
खूबशूरती को हमेशा लोगो के दिलो में ढूंढना।
ज़िन्दगी में कभी किसी की मज़ाक मत बनाना,
क्योंकि जब समय मौका देता है,
फिर उसी तरह से धोखा भी देता है।
Best shayari on life
जब भी करीब आता हूँ बताने के लिये,
जिंदगी दूर रखती हैं सताने के लिये,
महफ़िलों की शान न समझना मुझे,
मैं तो अक्सर हँसता हूँ गम छुपाने के लिये।
छोटे से दिल में गम बहुत है,
जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं,
मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें,
कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.
जिंदगी हमारी युं सितम हो गई
खुशी ना जानें कहा दफन हो गई,
लिखी खुदा ने मुहब्बत सबकी तकदीर में,
हमारी बारी आई तो स्याही खत्म हो गई.
उजड़ी हुई दुनिया को तू आबाद न कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद न कर,
एक कैद परिंदे ने ये कहा हम से..
मैं भुल चुका हूं उड़ना मुझे आजाद न कर!
Sad quotes about Life
अब तो अपनी तबियत भी जुदा लगती है,
सांस लेता हूँ तो ज़ख्मों को हवा लगती है,
कभी राजी तो कभी मुझसे खफा लगती है,
जिंदगी तू ही बता तू मेरी क्या लगती है।
मन नही करता
कभी नींद आती थी,
आज सोने को मन नही करता,
कभी छोटी सी बात पर आंसू बह जाते थे !!
आज रोने तक का मन नही करता,
जी करता था लूटा दूं खुद को या लुटजाऊ खुद पे
आज तो खोने को भी मन नही करता,
पहले शब्द कम पड़ जाते थे बोलने को,
लेकिन आज मुह खोलने को मन नही करता,
कभी कड़वी याद मीठे सच याद आते हैं..
आज सोचने तक को मन नही करता,
मैं कैसा था? और कैसा हो गया हूं
लेकिन आज तो यह भी सोचने को मन नही करता।
सडक कितनी भी साफ क्यों न हो,
लेकिन धूल हो ही जाती है।
और इंसान चाहे कितना भी अच्छा क्यों न हो,
भूल हो ही जाती है।
सब के दिलों का एहसास अलग होता है,
इस दुनिया में सब का व्यवहार अलग होता है,
आँखें तो सब की एक जैसी ही होती है,
पर सब का देखने का अंदाज़ अलग होता है!
पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ ज़िंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं।
जिंदगी भी कितनी अजीब है,
जो कभी सोचा वो कभी मिला नही,
जो पाया कभी सोचा नही,
और जो मिला रास आया नही,
जो खोया वो याद आता है,
और जो मिला सम्भाला जाता नही।
ना जाने क्यों ए जिंदगी मुझे तेरी तलाश है,
माना करोड़ पल है इस जिंदगी मैं,
पर तेरे साथ बीताया एक पल उन करोड़ों से खास है,
इस लिए ए जिंदगी मुझे तेरी तलाश है !!
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
जिंदगी में कभी धुप तो कभी छाव आया करती है,
पर जिंदगी हर पल नया नया सिखाया करती है,
जिंदगी कभी छोटी छोटी बाते सिखाया करती है,
तो कभी कभी बड़े बड़े सबक सिखाया करती है।
Life quotes in hindi
मेरी चाहत ने उसे खुशी दे दी,
बदले में उसने मुझे सिर्फ खामोशी दे दी,
खुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी!
Sad shayari on life
ज़िन्दगी तमाशा है और इस तमाशे में, खेल हम बिगाड़ेंगे,
खेल को बनाने में, कारवां रुके तो उनका भी कुछ ख्याल आता है,
जो सफ़र में पिछड़े हैं, रास्ता बनाने में!
ज़िन्दगी तस्वीर भी है और तक़दीर भी, फर्क तो सिर्फ रंगों का है।
मनचाहे रंगों से बने तो तस्वीर, और अनजाने रंगों से बने तो तक़दीर !!
सच्चे किस्से शराबखाने में सुने,
वो भी हाथ मे जाम लेकर,
झूठे किस्से अदालत में सुने,
वो भी हाथ मे गीता-कुरान लेकर।
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
किस से सीखू मैं खुदा की बंदगी,
सब लोग खुदा के बँटवारे किए बैठे है,
जो लोग कहते है खुदा कण कण में है,
वही मंदिर,
मस्जिद,
गुरूद्वारे लिए बैठे हैं !
कभी पलकों पे आँसू हैं,
कभी लब पर शिकायत है,
मगर ए ज़िन्दगी फिर भी,
मुझे तुझ से मोहब्बत है
किसी की मजबूरी का कभी मज़ाक न बनाओ दोस्तों,
जिंदगी अगर मौका देती है,
तो वही जिंदगी धोखा भी देती है।
तू क्यों ए दिल ऐसे रोता है,
ये ज़िन्दगी है ही ऐसी,
यहाँ ऐसा ही होता है।
एक खूबसूरत सोच
अगर कोई पूछे जिंदगी में क्या खोया और क्या पाया,
तो कहना जो कुछ खोया वो मेरी नादानी थी और..
जो भी पाया वो प्रभू की मेहेरबानी थी,
खुबसूरत रिश्ता है मेरा और भगवान के बीच में,
ज्यादा मैं मांगता नहीं और कम वो देता नहीं!
किसी रोज़ याद न कर पाऊं तो खुदगर्ज़ न समझ लेना दोस्तों,
दरसल छोटी सी इस उम्र में परेशानिया बहुत हैं,
मैं भूला नहीं हूँ किसी को मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं ज़माने में,
बस थोड़ी ज़िन्दगी उलझ पड़ी है दो वक़्त की रोटी कमाने में|
हँसी आपकी कोई चुरा ना पाये,
आपको कभी कोई रुला ना पाये,
खुशियों का दीप ऐसे जले ज़िंदगी में
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
तुम सचमुच जुड़े हो गर मेरी जिंदगी के साथ,
तो कुबूल करो मुझको मेरी हर कमी के साथ !!
मेरी खामोशी थी जो सबकुछ सह गयी,
उसकी यादें ही अब इस दिल में रह गयी,
थी शायद उसकी भी कोई मज़बूरी,
जो मेरी जिंदगी की कहानी अधूरी ही रह गयी!!
दुनिया का बोझ जरा दिल से उतार दे,
छोटी सी जिंदगी है हँस के गुजार दे !!
कुछ लोग रिश्ते मतलब से बनाते है,
लेकिन उसमे लोग कुछ नही पाते है,
पर जो लोग रिश्ते दिल से बनाते है,
वो कुछ न पाकर भी सब कुछ पाते है।
जाने क्या मुझसे ज़माना चाहता है,
मेरा दिल तोड़कर मुझे ही हसाना चाहता है,
जाने क्या बात झलकती है मेरे इस चेहरे से,
हर शख्स मुझे आज़माना चाहता है!
पढ़ने वालों की कमी हो गयी है
आज इस ज़माने में,
वरना मेरी ज़िन्दगी का हर पन्ना,
पूरी किताब है।
कागज़ की कश्ती से पार जाने की ना सोच,
चलते हुए तुफानो को हाथ में लाने की ना सोच,
दुनिया बड़ी बेदर्द है,
इस से खिलवाड़ ना कर,
जहाँ तक मुनासिब हो,
दिल बचाने की सोच।
प्यार तब तक रहता है जब तक की वजूद
और मौजूद की बात हो-नहीं तो
जरुरी और मज़बूरी रस्ते ही बदल देते है
देखा है ज़िन्दगी को कुछ इतना करीब से,
चेहरे तमाम लगने लगे हैं अब तो अजीब से।
कोशिश न कर तू सभी को ख़ुश रखने की,
नाराज तो यहाँ कुछ लोग भगवान से भी हैं,
मन की बात कह देने से फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से फासले हो जाते हैं!
मशहूर होना लेकिन कभी मगरूर मत होना,
छू लो कदम कामयाबी के
लेकिन कभी अपनों से दूर मत होना,
जिंदगी में खूब मिल जायेगी
दौलत और शोहरत पर,
अपने ही आखिर अपने होते हैं
ये बात कभी भूल मत जाना!
वही रंजिशें वही हसरतें,
न ही दर्द-ए-दिल में कमी हुई,
है अजीब सी मेरी ज़िन्दगी,
न गुज़र सकी न खत्म हुई।
खुल कर तारीफ़ भी किया करो,
दिल खोल हँस भी दिया करो,
क्यूँ बाँध के ख़ुद को रखते हो,
पंछी की तरह भी जिया करो।
साथ ना रहने से रिश्ते टूटा नहीं करते,
वक़्त की धुंध से लम्हे टूटा नहीं करते,
लोग कहते हैं कि मेरा सपना टूट गया,
टूटी नींद है.. सपने टूटा नहीं करते।
शुभ रात्रि
जुगनुओं की रोशनी से तीरगी हटती नहीं,
आइने की सादगी से झूठ की पटती नहीं,
ज़िंदगी में गम नहीं फिर इसमें क्या मजा,
सिर्फ खुशियों के सहारे ज़िंदगी कटती नहीं।
मंजिलें मुझे छोड़ गयी रास्तों ने संभाल लिया,
जिंदगी तेरी जरूरत नहीं मुझे हादसों ने पाल लिया।
Shayari on life
जब तक आप जो कर रहे है,
उसे पसंद नही करते,
तब तक आप सफ़लता नही पा सकते।
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी।
पानी की बूंद जब समुन्दर में होती है
तब उसका कोई अस्तित्व नहीं होता,
लेकिन जब वो बूँद पत्ते पर होती है,
तो मोती की तरह चमकती है।
आपको भी जीवन में
ऐसा मुकाम ही हासिल करना है।
हमेशा मोती की तरह चमको,
क्योंकि भीड़ में पहचान दब जाती है।
हम ख़ुशी के विषय में सोचेंगे
तो हम ख़ुश रहेंगे,
हम दुख के विषय में सोचेंगे
तो हम दुखी रहेंगे।
आगे बढ़ना है तो बहरे बन जाओ,
कुछ लोगों को छोड़ कर बाकि सब
मनोबल गिराने वाले ही होते है।
सफ़लता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है और
असफलता दुनिया का परिचय हमसे करवाती हैं।
कभी ना कहो की दिन अपने ख़राब है,
समझ लो की हम काँटों से घिर गए गुलाब है।
रखो हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा,
थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
मंजिल भी मिलेगी और जीने का मजा भी आयेगा।
इतने कमज़ोर मत बनो कि
कोई आपको तोड़ सके,
बल्कि
इतना मज़बूत बनो कि
आपको तोड़ने वाला
ख़ुद ही टूट जाए।
देर से बनो पर जरूर कुछ बनो
क्युकी लोग वक्त के साथ खैरियत नहीं
हैसियत पूछते है
नतीजे की कोई परवाह नहीं मुझे
लेकिन प्रयासों में अपना अलग ही मजा है
अगर आप रेत पर अपने कदमो के निशान छोड़ना चाहते हो तो
एक ही उपाय है अपने कदम पीछे मत खिचिये
उड़ने में बुराई नहीं है
आप भी उड़े लेकिन उतना ही जहाँ से जमीन साफ दिखाई देती हो
मैदान से हारा हुआ इंसान फिर जीत सकता है
लेकिन मन से हारा हुआ इंसान कभी नहीं जीत सकता
अपने हौसले को ये मत बताओ की
तुम्हारी परेशानी कितनी बड़ी है
अपनी परेशानी को यह बताओ की
तुम्हारा हौसला कितना बड़ा है
एक सफल व्यक्ति वह है
जो औरो द्वारा अपने ऊपर फेके गए ईटो से एक मजबूत
नीव बना सके
हर पतंग जानती है
अंत में कचरे में जाना है
लेकिन उसके पहले हमे आसमान छूकर दिखाना है
हालात वो न रखे जो हौसलों को बदल दे
बल्कि हौसला वह रखो जो हालातो को बदल दे
सफल होने के लिए आपको काफी देर तक
एक साहस के साथ महेनत करनी पड़ेगी
मैदान तब तक नहीं छोड़ना
जब तक आप जीत न जाते
खुद को खुश रखिये वह भी बड़ी
जिम्मेदारी है
अगर आपको तेज चलना है अकेले चलिए,
लेकिन दूर तक चलना है तो साथ साथ चलिए
इंतजार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है
सबसे बेहतर बनने के लिए आपको
सबसे ख़राब हालातो से लड़ना पड़ेगा
एक न एक दिन हासिल कर ही लूंगा मंजिल,
ठोकरे जहर तो नहीं जो खाकर मर जाऊँगा
दुनिया का सबसे अच्छा जेवर आपकी महेनत है,
और दुनिया का सबसे अच्छा साथी आपका निश्च्य है
दुनिया में अगर छोड़ने जैसा कुछ है तो,
दुसरो से उम्मीद करना छोड़ दो
जिसको जो कहना है कहने दो
आपका क्या जाता है समय समय की बात है
वक्त सबका आता है
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो
तरिके बदलो इरादे नहीं
अच्छे रिजल्ट लाने के लिए बातो से नहीं
रातो से लड़ना पड़ता है
समझनी है ज़िंदगी तो पीछे देखो
जीनी है ज़िंदगी तो आगे देखो
सपनो को पाने के लिए समझदार नहीं
पागल बनना पड़ता है
मिले या न मिले ये अलग बात है
हम कोशिश भी न करे ये तो गलत बात है
रास्ते कहाँ खत्म होते है
ज़िंदगी के सफर में मंजिले तो वही है
जहाँ ख्वाहिशे थम जाएं
अगर ज़िंदगी में कुछ पाना हो तो
तरिके बदलो इरादे नहीं
बिता हुआ कल बदला नहीं जा सकता
लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके साथ है
एक करोड़पति के जैसे सोचने में आपको सिर्फ
0.00 रूपये लगते है
सोच अच्छी होनी चाहिए
क्योकि नजर का इलाज तो मुनकिन है
पर नजरिये का नहीं
बुराई वही करते है
जो बराबरी नहीं कर सकते
किताबो में ज्ञान का इतना खजाना छुपा है
की कोई लुटेरा भी लूट नहीं सकता
निंदा से घबराकर अपने लक्ष्य को ना छोड़
क्युकी लक्ष्य मिलते ही निंदा करने वाले की राय बदल जाती है
आजाद रहिये विचारो से लेकिन बंधे रहिये संस्कारो से
अगर आप उस वक्त मुस्कुरा सकते हो
जब तुम पूरी तरह से टूट चुके हो तो
यकीन कर लो की दुनिया में तुम्हे कभी कोई तोड़ नहीं सकता
वो अपने ही होते है
जो लफ्जो से मार देते है
कुछ न करने के लिए ही हम कुछ करने में लगे हुए है
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हटकर चलो
क्योकि भीड़ साहस तो देती है लेकिन पहचान छीन लेती है
अपने रिस्तो और पैसो की कदर एक समान करे क्योकि
दोनों कमाने मुश्किल है
लेकिन गवाना आसान
नाम एक दिन में नहीं बनता
लेकिन ठान लो तो जरूर बनता है
निगाहों में मन्ज़िले हैं,
सामने कठिन रास्ते हैं,
लेकिन मैं हर मुश्किल से उलझ गया,
और मैं सबसे आगे निकल गया।
गम की अंधेरी रात में दिल को तू न बेकरार कर,
ऐ नादान ! सुबह ज़रूर आएगी,
तू सुबह तक का तो इंतेज़ार कर।
success motivational shayari
ए ज़िन्दगी तू मुझे उड़ना सिखा दे,
मुझे हालातों से लड़ना सिखा दे,
हर हाल में खुश रहना सिखा दे,
और हर हार से तू मुझे जीतना सिखा दे।
मजा आता है किस्मत से लड़ने में, किस्मत आगे बढ़ने नहीं देती और मुझे रुकना आता नहीं।
घर के दरवाजे बड़े करवा लिए है मैंने, कुछ दोस्तों का कद बड़ा हो गया चार पैसे कमाकर।
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली, बड़े बड़े लोग आपके बारे मे सोचना शुरू कर देंगे।
ये रास्ते ले ही जाएंगे…. मंजिल तक, तू हौसला रख, कभी सुना है कि अंधेरे ने सुबह ना होने दी हो।
क्यों हम फिर अलग होके यहाँ नफरत को बो रहे हैं, हासिल नहीं कुछ होता, बस अपनों को खो रहे हैं।
वक़्त की कीमत कोई उस अख़बार से पूछे, दिन बीत जाने के बाद जिसकी कोई कीमत नहीं होती।
motivational shayari in hindi
नया हूँ अभी धीरे धीरे सीख जाऊंगा.. पर, किसी के सामने झुक कर अपनी पहचान नहीं बनाऊंगा।
बुरे हैं ह़म तभी तो ज़ी रहे हैं, अच्छे होते तो द़ुनिया ज़ीने नही देती।
हिम्मत को परखने की गुस्ताखी न करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूँ।
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु, उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेंरे चर्चे हो।
कोई ना दे हमें खुश रहने की दुआ, तो भी कोई बात नहीं वैसे भी हम खुशियाँ रखते नहीं, बाँट दिया करते है।
इन्तजार करने वालों को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।
दिल्लगी कर जिन्दगी से दिल लगाकर चल, जिन्दगी है थोड़ी, थोडा मुस्कुरा के चल।
अपने अंदर से अहंकार को निकालकर स्वयम को हल्का कीजिये, क्यूंकि उंचा वही उठता है जो हल्का होता है।
डरपोक अपनी मृत्यु से पहले कई बार मरते हैं; बहादुर मौत का स्वाद और कभी नहीं बस एक बार चखते हैं।
दरिया बनकर किसीको डुबाने से बेहतर है, की जरिया बनकर किसीको बचाया जाए।
इन्सान के जिस्म का सबसे खुबसूरत हिस्सा दिल है, और अगर वो ही साफ़ ना हो तो चमकता चहेरा किसी काम का नहीं।
जिन्दगी में इन्सान किसी चीज की सच्ची किंमत केवल दो ही हालातों में समझ पाता है, उसको पाने से पहले और उसको खोने के बाद।
किसी की अच्छाई का इतना भी फायदा मत उठाओ, की वो बुरा बनने के लिये मजबूर बन जाये, बुरा हंमेशा वही बनता है जो अच्छा बनकर टूट चुका होता है।
motivation shayari
तेवर और जेवर संभाल के रखने की चीज है, यूँ बात बात पे हर किसीको दिखाए नहीं जाते।
जब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है, तब तक आप अपनी समस्याओ एवं कठनाइयो को मिटा नहीं सकते।
0 Comments
Please don't spam
Thank you for your feedback